Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

10 लाख की सामग्री नौकर किया पार, दर्जनों प्रतिष्ठित व्यापारी को कौड़ियों के दाम पर खरीदा

0

Apna lakshya news

इंट्रो – थाना प्रभारी अजय बैगा अंकुर विश्वकर्मा पर कार्यवाही कर थपथपा रहे अपनी पीठ, वह चोरी की सामग्री खरीदने वाले दर्जनों प्रतिष्ठित व्यापारियों को थाना प्रभारी बचाने में जुटी, थाना प्रभारी के कार्य प्रणाली को लेकर व्यापारियों में आक्रोश, चोरी की सामग्री खरीदने वाले चिन्हित व्यापारियों पर कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की चेतावनी, थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध।

कोतमा / नगर के एक प्रतिष्ठित किराना व्यापारी की दुकान व गोदाम से नौकर के द्वारा 10 लाख की सामग्री चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। फरियादी अक्षय कुमार जैन पिता स्वर्गीय अनिल जैन निवासी कोतमा द्वारा 24 जून को थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई ,उसकी जनता प्रोविजन किराना दुकान अंडर ब्रिज रोड के पास जो वर्ष 2006 से संचालित है। शिकायतकर्ता ने बताया की 2 वर्ष से किराना दुकान एवं गोदाम से सामान लाने ले जाने के साथ-साथ दुकान से व्यापारियों एवं ग्राहकों को सामग्री पहुंचाने के लिए अंकुर विश्वकर्मा निवासी कोतमा को दुकान पर नौकरी में रखा था। फरियादी अब 24 जून को सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज चेक किया तो गोदाम से नौकर अंकुर विश्वकर्मा द्वारा लगातार की जा रही सामग्री की हेराफेरी की पोल खुल गई। जनता प्रोविजन किराना व्यापारी ने आरोप लगाते हुए कहा दुकान का कर्मचारी अंकुर विश्वकर्मा द्वारा गोदाम से सामान निकाल कर जो दुकान तक नहीं पहुंचाया गया, उसके बाद जब मैंने अपने गोदाम व दुकान की सामग्रियों का बिल मिलान कराया तो नौकर अंकुश विश्वकर्मा द्वारा गवन की गई सामग्री की पूरी पोल खुल गई। अंकुर विश्वकर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर जनता प्रोविजन किराना व्यापारी का गोदाम अटल द्वार रोड गोदाम के पास से किसान गुटका 12 बोरी, सिग्नेचर गुटका 3 बोरी, सुपारी पाउच 5 पेटी, कोलगेट , फेवीक्यूक 1पेटी , सिगरेट 1.5 पेटी, केयर एवं लवली क्रीम 4 पेटी, नहाने की साबुन 7 पेटी, गुडाखू 2 पेटी, एवं अन्य किराना फुटकर सामग्री सहित लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए का कूपन जो कैश कराने हेतु रखा गया था , जिसे नौकर अंकुर विश्वकर्मा द्वारा मुझसे चोरी-छिपे बिना बताए कैश करा लिया गया। जनता प्रोविजन किराना दुकान से नौकर बीते 2 वर्षों में धीरे धीरे अपने कुछ मित्र साथियों के साथ मिलकर लगभग दसों लाख की सामग्री चोरी कर नगर के दर्जनों प्रतिष्ठित व्यापारियों के यहां कौड़ियों के दाम पर बेची गई।

10 लाख की चोरी सामग्री खरीदने में लिप्त नगर के दर्जनों प्रतिष्ठित व्यापारी –

फरियादी अक्षय जैन ने 24 जून को थाने में शिकायत दर्ज कराई की उसके दुकान में कार्यरत कर्मचारी अंकुर विश्वकर्मा द्वारा लगभग 10 लाख की सामग्री चोरी कर हेराफेरी की गई । कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा द्वारा तत्काल आरोपी अंकुर विश्वकर्मा पिता केदार विश्वकर्मा निवासी कोतमा को पकड़ कर थाने ले आते हैं जहां आरोपी व्यक्ति चोरी की गई सामग्री की हेराफेरी में लिप्त अपने साथी मित्रों के नाम के साथ साथ कोतमा के दर्जनों प्रतिष्ठित व्यापारियों के नाम बताएं जिन्होंने अंकुर विश्वकर्मा एवं उसके साथियों से कौड़ियों के दाम पर जनता प्रोविजन किराना दुकान से चोरी की गई सामग्री खरीदी। थाना प्रभारी द्वारा 24 जून को उपरोक्त मामले में अंकुर विश्वकर्मा एवं गुप्ता नामक दो लड़कों को पकड़कर थाने ले आते है जहां उनसे कड़ी पूछताछ होती है,पुलिस को पूछताछ के दौरान नौकर एवं उसके साथी ने गांधी चौक के पास राहुल नामक प्रतिष्ठित व्यापारी को एक बोरी किसान चोरी कर 10 हजार में बेचना बताया गया। पुलिस तत्काल उपरोक्त किराना व्यापारी की दुकान से चोरी की गई सामग्री जप्त भी कर लेती है किंतु बिना बिल के चोरी की सामग्री खरीदने वाले व्यापारी पर कार्यवाही करने के बजाय अभय दान दे देती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी में पकड़े गए दोनों युवकों ने नगर के दर्जनों प्रतिष्ठित व्यापारियों के नाम के खुलासा किया जिन्होंने उनसे बिना बिल चोरी की सामग्री अक्सर खरीदा करते थे, पुलिस ऐसे व्यापारियों पर नकेल कसने के बजाय उनके काले कारनामों पर पर्दा डालने में अभी भी लगी हुई है।

5 जुगाड़ करो लड़का बच जाएगा – गुप्ता

वही स्थानीय पुलिस चोरी के मामले में ऋषप गुप्ता नामक लड़के से भी 4 दिनों से पूछताछ करने के बहाने थाने पर बैठा रखी है जब इस विषय पर उपरोक्त लड़के के पिता से फोन पर मीडिया कर्मियों द्वारा इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया 3 दिनों से मेरे लड़के को थाने में बैठाए रखे हैं ना मामला दर्ज कर रहे हैं, ना छोड़ रहे हैं ।मुझे थाने बुलाकर एक पुलिसकर्मी द्वारा 5 लाख की व्यवस्था करने को कहा गया, दूसरा दिन 60 हजार ,अंततः 30 हजार रूपये की व्यवस्था करने के लिए एक पुलिसकर्मी द्वारा कहा गया ।किंतु मैंने पुलिस वालों को साफ-साफ बता दिया मेरे पास देने के लिए फूटी कौड़ी नहीं है ,5 लाख व 30 हजार तो दूर। जिससे साफ साफ पता चलता की कुछ खाकी वर्दी धारी देशभक्ति जनसेवा अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन ना कर वर्दी को कलंकित को करने में लगे हुए। ऐसे में उपरोक्त चोरी के मामले में दर्जनों प्रतिष्ठित व्यापारी ने 10 लाख रुपये की सामग्री चोरी का कौड़ियों के दाम में खरीदा और आखिर स्थानीय पुलिस उन पर कार्यवाही
करने के बजाए, पर्दे के पीछे उन्हें बचाने में जुटी नजर आ रहे हैं, लक्ष्मी का खेल चल रहा है ,लक्ष्मी की चढोत्री के आगे जिम्मेदार अधिकारी विवश नजर आ रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद थाना प्रभारी ने किया मामला दर्ज

फरियादी की शिकायत पर कार्यवाही ना होता देखकर नगर के सभी व्यापारी संघ एकजुट होकर थाने पहुंचे और पुलिस अधीक्षक महोदय को पूरे मामले से अवगत कराया गया। जिसके उपरांत पुलिस अधीक्षक पूरे मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए, थाना प्रभारी अजय बैगा को निष्पक्ष कार्यवाही कर मामला दर्ज करने का आदेश दिए।कोतमा थाना पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद एक आरोपित व्यक्ति अंकुर विश्वकर्मा के विरुद्ध अपराध 315/2022 धारा 406 408 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है। किंतु पुलिस की ऐसी कार्यप्रणाली के कारण ही अपराधियों को अपराध करने का बल मिलता है। चोरी के मामले में नगर के दर्जनों प्रतिष्ठित व्यापारी चोरी के सामग्री जनता प्रोविजन किराना दुकान के कर्मचारी अंकुर विश्वकर्मा एवं उसके साथियों से कौड़ियों के दाम पर कई लाख रुपए की सामग्री खरीदी गई किंतु पुलिस उन पर नकेल कसने के बजाय उन्हें कैसे बचाया जाए उस पर उपाय खोज रहे हैं।

कहना –
थाना प्रभारी को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने को कहा गया है किसी को बख्शा नहीं जाएगा थाना प्रभारी से आप भी एक बार उपरोक्त संबंध में बात कर ले।

अखिल पटेल
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.