Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

इमरान का पाकिस्तान आर्थिक तथा दिमागी दिवालिएपन की ओर अग्रसर।

0

By: संजीव ठाकुर

Apna Lakshya News: सुदर्शन व्यक्तित्व के धनी इमरान खान नियाजी ने क्रिकेट का विश्व वर्ल्ड कप जीता कर ट्रॉफी पाकिस्तान को बतौर उपहार पेश किया था।उसी के चलते पाकिस्तान के पिछले आम चुनाव में क्रिकेट की उनकी उपलब्धि को दृष्टिगत रख पाकिस्तानी आवाम ने वोट देकर प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाया था।पर पाकिस्तान की जनता को अपनी भूल बहुत जल्दी समझ में आ गई। इमरान खान की सरकार ने दो साल से कम समय में पाकिस्तान में हाहाकार मचा दिया है ।

इमरान खान एक अपरिपक्व राजनेता और प्रधानमंत्री साबित हुए। उनके मंत्रिमंडल में एक भी विचारक चिंतक और प्रशासनिक सूझबूझ का मंत्री नहीं है जो प्रधानमंत्री को उचित समय पर सही सलाह दे सके। और प्रधानमंत्री को समय के अनुकूल निर्णय लेने में मदद कर सके। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड अरब देशों के कर्ज तथा चीन से उधारी लेने के बाद भी पाकिस्तान भारी कर्ज में डूबा हुआ है। पाकिस्तान पर 36000 करोड़ का कर्ज लदा हुआ है।

पाकिस्तान मैं महंगाई चरम सीमा पर है, आटा 100 से ऊपर प्रति किलो पहुंच चुका है, चीनी ₹100 किलो तथा सब्जियों के बाजार भाव में आग लगी हुई है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। सरकार के पास कर्मचारियों को देने के लिए पैसा नहीं है, और पुलिस कालातीत अश्रु गैस का इस्तेमाल कर रही है। ऐसे में इमरान सरकार हाथ में हाथ धरे बैठी और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड तथा चीन के द्वारा मुहैया कराई गई डॉलर में धनराशि का उपयोग कर अपना काम चला रही है।उस पर यह तुक्का कि इमरान सरकार का दावा है कि सब चीजें बहुत जल्दी ही नियंत्रण में आ जाएंगी,जबकि वस्तु की स्थिति यह है कि संकट से जूझ रही इमरान सरकार चीन से मिलने वाली 11 अरब अमेरिकी डालर की सहायता पर पूरी तरह टिकी हुई है ।

इमरान सरकार अभी बिजली की कीमतों में 5.65 प्रति यूनिट यानी 36% की बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है, जिस तरह पाकिस्तान की आवाम को 884 अरब रुपए को अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, इसके अलावा ₹600 के बराबर नए कर पाकिस्तानी आवाम पर लगाने वाली है। इतना अतिरिक्त करो का बोझ पाकिस्तान की जनता बर्दाश्त नहीं पाएगी। पाकिस्तान सरकार आई,एम,एफ की मदद के बावजूद चीन की मदद से सरकार चलाने पर निर्भर है। पाकिस्तान को अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए चीन से मिलने वाली 10.8 अरब डालर की मदद, यू,एस,ए $ दो अरब डॉलर विश्व बैंक से 2,8 अरब डॉलर और अन्य देशों से 4 अरब डालर की मदद की दरकार होगी। पाकिस्तान पूर्व में ही बहुत बड़े कर्ज में डूबा हुआ है।

जिसकी ब्याज की धनराशि ही वह अदा नहीं कर पा रहा है। उल्लेखनीय है कि महंगाई के बढ़ने और विदेश से प्राप्त धनराशि का सही उपयोग नहीं करने के कारण पाकिस्तान की जी,डी,पी एकदम गिर गई है। एवं मुद्रा स्थिति आसमान छू रही है। विपक्षी दल इमरान से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इस तरह इमरान सरकार दिमागी दिवालियेपन के साथ आर्थिक रूप से भी दिवालिया होने वाली है। इस पर तुक्का यह इमरान ने टेलीफोन से आवाम से बात करते हुए एक मुद्दे पर पाकिस्तान की महिलाओं को खासा नाराज कर दिया है। जिससे जनता अलग इमरान पर भड़की हुई है ,ऐसे में इमरान अपनी सरकार लड़खड़ाते लड़खड़ाते चला रहे हैं। ऐसा ना हो कि पाकिस्तान को भविष्य में सहायता देने वाली बड़ी एजेंसियां उसे ब्लैक लिस्ट में शामिल कर दे।

जिससे पाकिस्तानी सरकार का संकट और गहराने वाला है। पूर्व में पाकिस्तानी इमरान सरकार ने कैबिनेट में फैसला लेकर भारत से सस्ती चीनी और कपास लेने का प्रस्ताव रखा था, पर अपने कैबिनेट के दबाव में यह फैसला वापस लेना पड़ा, जिसकी पाकिस्तान में बहुत ही व्यापक प्रतिक्रिया हुई और व्यापारिक तबका भी इमरान सरकार से नाराज होकर उसका विरोधी हो गया है। इमरान सरकार की क्या मजबूरी थी जिसमें चीनी और कपास के आयात करने वाले फैसले को रद्द कर पुराने फैसले पर यू टर्न लेना पड़ा यह तो समझ से बाहर ही है।
संजीव ठाकुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.