भू माफिया का कब्जा जमीदोज, करोड़ो की जमीन मुक्त
भोपाल-भू-माफिया सुनील यादव की कस्टोडियन प्रापर्टी पर बनाई गई 7 दुकानें और एक ढाबा जमीदोंज।जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई।बिना निर्माण अनुमति सरकारी जमीन पर कब्जा कर किया था
निर्माण,किराये पर दुकान और ढाबा देकर कमा रहा था हर माह कमा रहा था 40 हजार रुपए।भू-माफिया सुनील यादव वर्तमान में है जिलाबदर।13 से अधिक आपराधिक केस है दर्ज,जिसमें धोखाधाड़ी के सबसे ज्यादा मामले है दर्ज।कोलार थाना क्षेत्र के सबसे बड़े भू-माफिया सुनील यादव की ग्राम हिनोतिया आलम में खसरा क्रमांक – 82 व 83 की कस्टोडियन प्रापर्टी (निष्क्रांत संपत्ति) पर अवैध रूप से बनाई गई 7 दुकानों और एक ढाबे को जमींदोज कर दिया गया।
यह कार्रवाई मंगलवार को एसडीएम कोलार क्षितिज शर्मा व नायब तहसीलदार अनिल कुमार पटेल,टीआई कोलार सुधीर अरजरिया,अतिक्रमण प्रभारी आकाश मिश्रा के नेतृत्व में की गई।दो जेसीबी मशीनों की सहायता से तीन घंटे के भीतर 11000 वर्गफीट भूमि पर बनी दुकानें व ढाबे को तोड़कर करीब 80 लाख रुपए की सरकारी जमीन को मुक्त कराया है।एसडीएम ने बताया कि भू-माफिया सुनील यादव ने बिना अनुमति सरकारी जमीन पर निर्माण कर रखा था।
यही नहीं 7 दुकानों और एक ढाबे को किराए पर देकर लगभग प्रतिमाह 40 हजार रुपए कमा रहा था।भू- माफिया के खिलाफ बीते कुछ दिनों पहले दो प्रकरण दर्ज हुए, जबकि इसके खिलाफ अब तक 13 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं और वर्तमान में वह जिलाबदर भी है।
जज की पत्नी सहित अन्य लोगों को जमीन खरीदी बिक्री में लगा चुका है चूना।
भू-माफिया सुनील यादव करीब 15 साल पहले मिस्त्री का काम करता था।धीरे धीरे पुलिस,जज और आला अधिकारियों से संपर्क कर प्रापर्टी ब्रोकर के रूप मे स्थापित हुआ।वहीं से उसने भू-माफिया की राह पकड़ी और धोखाधड़ी शुरू की।यह धोखधाड़ी जमीन बेचने, उसमें पैसा लगवाकर पैसा डबल करने और आदिवासियों सहित अन्य लोगों की जमीन हड़पने के रूप में की।वर्तमान में सुनील पर 13 केस दर्ज है और वह जिलबदर चल रहा है। 13 प्रकरणों में से 10 कोलार थाना क्षेत्र में,एक हबीबगंज थाने में और दो शाहपुरा थाना क्षेत्र में दर्ज हैं।यही नहीं बीते कुछ दिनों पहले उस पर दो केस दर्ज हुए हैं। इसमें पहला एक जर्ज की पत्नी के चैक बाउंच और दूसरा 24 लाख रुपए की जमीन की धोखाधड़ी का मामला शामिल हैं।