Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

किसी भी पत्रकार की गिरफ्तारी के पहले CID जांच होगी, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा

0

अपना लक्ष्य न्यूज

MP में पत्रकारों पर हो रही झूठी FIR पर अब पत्रकारों को राहत मिलगी। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि MP में किसी भी पत्रकार के खिलाफ यदि कोई प्रकरण दर्ज होता है तो उसकी पहले CID जांच होगी, उसके बाद ही आरोपी पत्रकार पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि भिंड में जिन तीन पत्रकारों के खिलाफ कायमी की गई है उनकी जांच के आदेश दे दिए गए है, जब तक जांच नहीं होती न तो उनकी गिरफ्तारी होगी और न ही कोई कार्रवाई।



यह बात उन्होंने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यक्रम में कही। उन्होने कहा, पत्रकार विपिरित परिस्थितियों में अपना काम कर्मठता से करता है। वह लोकतंत्र का सजग प्रहरी है और कलम का सच्चा सिपाही भी। सरकार पत्रकारों के हितों की चिंता कर रही है, इसलिए अनेक योजनाएं भी संचालित की गई है।



संगठन के पदाधिकारी दायित्व के प्रति सजग रहे



मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया ने इस अवसर पर कहा कि संगठन के विभिन्न पदों पर बैठें हमारे पदाधिकारी साथी अधिक सक्रियता से कार्य करें, क्योंकि वर्तमान में पत्रकारों के सामने निरंतर समस्याएं उत्पन्न हो रही है, एकजुटता से ही समस्या का निदान संभव है। उन्होंने संगठन द्वारा पत्रकारों के हित में किए गए कार्यों का भी जिक्र किया और कहा कि प्रदेश की सभी जिला इकाईयां सक्रिय है। इसका ही परिणाम है कि हमारी कई मांगों पर सरकार ने ध्यान दिया और स्वीकृत की है, लेकिन स्वीकृति की प्रत्याशा के बाद भी जो मांगें लंबित है उस पर सरकार गोर करें। उन्होंने पत्रकार बीमा योजना को भी उदार बनाने का आग्रह सरकार से किया और कहा कि सदस्यों को संकट के समय योजना का लाभ मिले यह अत्यंत जरूरी है।



समय के साथ पत्रकारों को अपडेट होना पड़ेगा



टीवी पत्रकार श्री वर्धन त्रिवेदी ने भी अपनी ओजस्वीवाणी में कहा कि स्वार्थ लोग और अहंकार से उपर उठकर कार्य करना ही पत्रकारिता है। समय केे साथ पत्रकारों को अपडेट होना पड़ेगा। सच्चा पत्रकार वह है जो संसाधन की कमियों के बावजूद भी अपने कर्तव्य पर खरा उतरता है। सच्चा पत्रकार भी एक सैनिक होता है। जिस प्रकार सैनिक का सम्मान किया जाता है वैसे ही सच्चे और ईमानदार पत्रकार का भी समाज सम्मान करें। पत्रकारों के हितों की चिंता करना शासन का धर्म है। उन्होंने यह भी कहा कि वह भी पत्रकार बिरादरी से जुड़़े है, मध्यप्रदेश के है, उन्हें इस बात का गर्व है कि वे प्रदेश की इस मिट्टी में जन्में है।



केंद्र व राज्य की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा


मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की इंदौर में प्रथम कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुई, जिसमें संगठन संबंधित अनेक निर्णय लिए गए, जिसमें केंद्र सरकार से जुड़ी मांगों को लेकर क्षेत्रीय सांसदों,केंद्रीय मंत्रियों तथा राज्य सरकार से जुड़ी पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य सरकार के मंत्रियों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।



पत्रकार सुरक्षा कानून क्यों नहीं बना?



बैैठक में सदस्यों ने आश्चर्य व्यक्त किया गया कि पत्रकार सुरक्षा की मांग काफी पुरानी है, आश्वासन के बाद भी पत्रकारों की सुरक्षा के लिए यह कानून नहीं बनाया जा रहा है, जबकि पत्रकार प्रताडऩा के प्रकरण निरंतर बड़ रहे है। अधिमान्य पत्रकारों को मिलने वाली रेल रियायत भी समाप्त कर दी गई है, राष्ट्रीय राज्य मार्गों पर प्रदेश के अधिमान्य पत्रकारों से टोल वसूला जा रहा है, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को मिलने वाले विज्ञापनों में भी पक्षपात किया जा रहा है, जबकि बड़े अखबारों को काफी विज्ञापन दिए जा रहे है। पत्रकार आर्थिक संकटों से जुझ रहा है, ऐसे में पत्रकारों को मिलने वाले कमिशन पर भी जीएसटी लगा दी गई है और ऐसे ही अनेक कानूनों में लोकतंत्र के चौथे खम्बे को जकड़ दिया गया है। सदस्यों ने तो यहां तक कहा कि यदि सरकार पत्रकारों की वाजिब मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो दिल्ली और भोपाल में धरना दिया जाए। सदस्यों ने श्रद्धानिधि योजना का सरलीकरण करने, भंग अधिमान्य समितियों का पुनर्गठन करने सहित अनेक सुझाव बैठक में दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.