Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

ए.सी. का चहेता ,बी.ओ .का लाडला, प्राचार्य पोडी़ चोडी़ संबल योजना से विद्यार्थियों को रखा वंचित…?

0

अपना लक्ष्य न्यूज

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड़ी चोंडी के प्रभारी प्राचार्य , पूर्व में सेमरा विद्यालय में पदस्थ के वक्त लग चुके हैं कई अनियमितता के आरोप , आखिर किसकी मेहरबानी से बने प्रभारी प्राचार्य पोंड़ी चोंड़ी , संबल योजना पर समाचार प्रकाशन पर भड़के प्राचार्य, पत्रकारों को देते फिरते झूठी एफ आई आर दर्ज कराने की धमकी..!

कोतमा/ अनूपपुर जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के नाम से जाना जाता है,किंतु आज उन्हीं परिवारों के स्कूली छात्र छात्रों के साथ विद्यालय में शासन की योजना से वंचित रखा जा रहा है। खाद्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन के गृह जिले एवं शहडोल सांसद के गृह क्षेत्र गांव में शासकीय विद्यालय पोडी़ चोडी़ में बच्चों के साथ संकुल प्राचार्य कर रहे सौतेला व्यवहार। एक ओर प्रदेश की शिवराज सरकार स्कूल/ कॉलेजों में शिक्षा दीक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु दर्जनों योजनाएं प्रदेश में चलाई जा रही हैं,जिससे शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का भविष्य बेहतर से बेहतर तरीके से बनाया जा सके। परंतु जब शिक्षा के मंदिर में ही भ्रष्टाचार पनपने लगे और उसके जन्मदाता गुरु ही हो जाए तो, इससे बड़ी विडंबना देश व समाज के लिए क्या हो सकती हैं। आज जिले में भ्रष्टाचार की सभी पराकाष्ठा पार हो गई है, भ्रष्टाचार की जड़ें धीरे धीरे इतनी गहरी होती चली जा रही है, कि शासकीय विद्यालय व कॉलेज भी अब इससे अछूते नहीं रहे।

शासकीय विद्यालय पोडी़ चोडी़ में विद्यार्थियों को नहीं मिला संबल योजना का लाभ-

विकास खंड शिक्षा विभाग अनूपपुर ब्लॉक बदरा अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोडी़ चोडी़ के संकुल प्राचार्य के द्वारा इन दिनों विद्यालय में नए-नए कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है और बच्चों का भविष्य अंधकार में डाल कर शासन की योजनाओं का बंटाधार किया जा रहा है।आज शिक्षा के क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार इतना भयावह रूप धारण कर लिया है,कि भष्ट आचरण के अधिकारियों का ही बोलबाला चारों ओर नजर आता है,जिससे शासकीय स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले गरीब तबके के छात्र-छात्राएं भी अछूते नहीं है ।गरीब असहाय परिवार मेहनत मजदूरी कर खून पसीने बहा कर एक एक पैसे जोड़कर अपने बच्चों को प्राइवेट व शासकीय स्कूलो में दाखिला करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है,जिससे उनके बच्चों का भविष्य भी बेहतर से बेहतर तरीके से बन सके। किन्तु गरीब असहाय परिवारों के सपनों को साकार कराने के बजाय, उनके एवं उनके बच्चों को संबल योजना से वंचित कर, संकुल प्राचार्य पोडी़ चोडी़ राजू केवट छलावा कर रहे हैं।

संकुल प्रभारी प्राचार्य को नहीं किसी का डर भय –

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोडी़ चोडी़ के संकुल प्रभारी प्राचार्य राजू केवट ऊंची पहुंच पकड़ के आगे शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी भी मौन धारण कर लेते है । पोडी़ चोडी़ विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब असहाय परिवारों के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री जन कल्याण( संबल) योजना 2018 श्रम विभाग म.प्र. शासन मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल योजना के तहत वर्ष 2021 में कक्षा 10+12 वी के सैकड़ों पात्रता धारी छात्र छात्राओं को लाभ से वंचित रखा गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एडमिशन एवं परीक्षा फीस जमा करने पर 26 अक्टूबर 2021 को प्राचार्य महोदय ने कुछ बच्चों को संबल योजना के तहत पाँच से सात बच्चों को 900/- रुपए का स्कूल खाते क्र 30863354772 का चेक तो थमा दिया लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी बच्चों को संबल योजना का लाभ लेने के खातिर स्कूल व बैंकों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, किंतु आज तक बच्चों को चेक की उक्त राशि भुगतान ना हो सके। संकुल प्रभारी प्राचार्य राजू केवट बच्चों को संबल योजना का लाभ देने के बजाय उनको एवं उनके परिजनों को गुमराह करने से भी परहेज नहीं करते, कुछ अभिभावकों द्वारा बताया गया कि प्रभारी प्रचार द्वारा कहा जाता है यदि आपके बच्चे संबल योजना का लाभ लेते हैं तो उन्हें शासन द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति से वंचित रहना पड़ेगा। यदि ऐसी भ्रामक जानकारी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अभिभावकों एवं बच्चों को दे रहे थे इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात क्या होगी।

संकुल प्रभारी प्राचार्य राजू केवट

संबल योजना में भ्रष्टाचार बना भयावह-

आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोडी़ चोडी़ में 2021 में संबल योजना में जमकर धांधली बाजी की गई। संबल योजना पंजीकृत विद्यार्थियों को लाभ न देकर कागजों में पोडी़ चोडी़ विद्यालय में चल रहा है संबल योजना। जिला कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग अनूपपुर एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए वर्ष 2021 में कितने विद्यार्थियों को संबल योजना का लाभ मिला, विद्यालय के खाते से किन-किन छात्रों के खाते में कितनी कितनी राशि भुगतान की गई, विद्यालय में कितनी राशि छात्र-छात्राओं के एडमिशन एवं परीक्षा शुल्क जमा हुई और कितने विद्यार्थियों को संबल योजना के तहत स्कूल खाते का चेक वितरण किया गया, चेक वितरण में कितने विद्यार्थियों को पैसे का भुगतान हुआ इसकी जांच यदि निष्पक्ष रुप से होती है तो पूरे खेल से पर्दा उठ जाएगा, एवं दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

कहना है

संबल योजना में कुछ मापदंडों में बदलाव वर्तमान में हुए है विद्यालय पोडी़ चोडी़ में यदि संबल योजना में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई है जांच कराई जाएगी के. के .वर्मा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बदरा, जिला अनूपपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.