Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

नगर पालिका चुनाव में ओबीसी एसटी एससी वार्ड का क्या होगा समीकरण

0

अपना लक्ष्य- आमीन वारसी

कोतमा- नगर पालिका चुनाव को लेकर हुए वार्ड आरक्षण से लगभग कुछ हद तक ये तस्वीर साफ़ हो चुकी है कि सामान्य सीटों पर ही घमासान होगा एवं ओबीसी एसटी एससी
वार्ड में हालात सामान्य रहेगें!
वार्ड नं (2,5, 6) ओबीसी वार्ड नं (7) हरिजन एवं वार्ड नं (10,11) आदिवासी सीट है!

ये होगें दावेदार-

वार्ड नं (2) ओबीसी सीट से कांग्रेस पार्टी से प्रबल दावेदार राजेश सोनी एडवोकेट की है राजेश सोनी एडवोकेट वार्ड नं (2) से पूर्व पार्षद भी रह चुके है!साथ ही वर्तमान में अभिभाषक संघ के अध्य्क्ष है जिसकी जिम्मेदारी लगातार तीसरी बार राजेश सोनी जी को कोतमा न्यायालय तहसील के अधिवक्ताओं ने सौपी है! और अब ऐसा बताया जा रहा कि वार्ड नं (2) ओबीसी सीट से कांग्रेस पार्टी इन्हें अपना प्रत्याशी बनाएगी!
वार्ड नं (5) ओबीसी सीट भाजपा से सुदर्शन रैकवार प्रदीप सोनी (राजू ) की दावेदारी मानी जा रही !
वही कांग्रेस पार्टी से कौन दावेदार होगा यह कहना जरा जल्द बाजी होगी !

वार्ड नं (6 ) ओबीसी महिला सीट भाजपा से जाना पहचाना नाम अजय तोमर की धर्म पत्नी तो कांग्रेस पार्टी से श्रीमती राज कली मनोज सोनी जी की प्रबल दावेदारी मानी जा रही!

वार्ड नं (7) हरिजन सीट भाजपा से संतोष बंसल तो कांग्रेस से निब्बू लाल एवं सहेन्द्र बंसल दावेदार होगें!

अब बात हो रही आदिवासी महिला सीट वार्ड नं (10) भाजपा से नीतू
पनिका और कांग्रेस वार्ड नं (10) की पूर्व पार्षद रह चुकी श्रीमती रामबाई की बहु को प्रत्याशी बना सकती है!

वार्ड नं 11 आदिवासी सीट भाजपा से पूर्व पार्षद छोटे लाल सिंह एवं नोहर सिंह या फिर पार्टी वार्ड नं (10) के पार्षद देव शरण सिंह को भी अपना प्रत्याशी बना सकती है! वही कांग्रेस वार्ड नं (11) के पूर्व पार्षद राम मिलन सिंह एवं रत्नू पनिका पर दाव लगा सकती है!

वार्ड नं (12) सामान्य महिला सीट भाजपा से दो नाम सामने आ रहें है और कांग्रेस से भी दो नाम पूर्व पार्षद सत्यभामा पटेल एवं रफी अहमद!

वार्ड नं (13) सामान्य महिला सीट भाजपा से वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व पार्षद नितिन सिरौठिया की माता जी पूर्व पार्षद श्रीमती नंदनी दुवेदी मीना सोनी अंकित सोनी की माता जी!
तो वही कांग्रेस से एक नाम रूपा गुप्ता का सामने आ रहा! रही बात वार्ड नं 14-15 की तो यहाँ पर पारिवारिक समीकरण जिस ओर फिट बैठेंगा और परिवार जिसका समर्थन करेगा वही पार्षद बनेगा! अगर खबर के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो ओबीसी एसटी एससी सीट पर इन्हीं दावेदारों के बीच मुख्य मुकाबला होगा!
अब देखना यह होगा कि कौन सी पार्टी कौन से दावेदार को अपना प्रत्याशी बनाती है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.